जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, हताहत नहीं
सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों गिरोह के सदस्य फरार हो गये थे
– घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखा व एक जिंदा कारतूस किया बरामद
मुंगेर———————–
मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक बार फिर जमीन पर कब्जा को लेकर दो आपराधी गिरोह आमने-सामने हो गया है. रविवार को फौजदारी बाजार में दोनों गुटों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.बताया जाता है कि फौजदारी बाजार में एक भूखंड पर बने खंडरनुमा भवन को उसी क्षेत्र के एक अपराधी गिरोह अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर जेसीबी मशीन लगा कर जमीनदोज करवा रहा था. तभी दो मोटर साइकिल पर सवार दूसरे आपराधिक गिरोह के आधा दर्जन लोग पहुंचे और जमीन से हटने को कहा. जिसके बाद दोनों गिरोह के सदस्य आमने-सामने हो गये और एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दिया. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक दोनों गिरोह के सदस्य फरार हो गये थे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. विदित हो कि जिस जमीन को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी. वह जमीन मालिक पिछले कई दशक से पटना में रहता है.
बिट्टू तांती व पवन मंडल गिरोह आमने-सामने
फौजदारी बाजार के जमीन को लेकर कुख्यात पवन मंडल एवं बिट्टू तांती आमने-सामने है. जिससे एक बार फिर से कासिम बाजार क्षेत्र में खूनी संघर्ष की संभावना प्रबल हो गयी है. बताया जाता है कि बिट्टू तांती कुख्यात पवन मंडल का दाहिना हाथ था. हाल के दिनों में बिट्टू ने पवन का साथ छोड़ कर खुद का जमीन प्लाटिंग का काम शुरू कर दिया. जिस जमीन को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है उसे बिट्टू तांती ने जमीन मालिक से एग्रीमेंट करवा रखा है. वह खंडरनुमा मकान को जेसीबी लगवा कर तुड़वा रहा था. जबकि पवन गिरोह के सदस्य बिट्टू को जमीन छोड़ने अथवा उसमें हिस्सेदारी देने का दबाव बना रहा है. जिसको लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
कहती है थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि पहले स्थानीय ग्रामीणों ने गोलीबारी की सूचना दी. कुछ देर बाद मकससपुर निवासी बिट्टू तांती ने फोन कर सूचना दिया कि पवन मंडल के लोगों ने उस पर फायरिंग की है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अब तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. अगर आवेदन नहीं आता है तो पुलिस खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है