वर्चस्व को लेकर फायरिंग, नाबालिग चांद के सिर को जख्मी करते निकली गोली
नाबालिग चांद के सिर को जख्मी करते निकली गोली
– घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, 7 नामजद, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मिल्की गांव में शनिवार को आम के बगीचे में बैठे नाबालिग चांद पर असामाजिक तत्वों ने वर्चस्व को लेकर फायरिंग की. गोली चांद के सिर को जख्मी करते हुए निकल गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें गांव के ही सात लोगों को नामजद किया गया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि शंकरपुर मिल्की गांव निवासी वनकर्मी वरूण यादव का 14 वर्षीय पुत्र चांद अपने भाई व दोस्तों के साथ अपने आम के बगीचे में बैठा हुआ था. तभी बगीचा के पास दुकान चलाने वाला कुछ युवक आया और उनलोगों पर फायरिंग कर दिया. इसमें एक गोली चांद के सिर को घायल करते हुए निकल गया. इस कारण उसका सिर जख्मी हो गया. गोली की आवाज और हल्ला होने पर चांद के परिजन पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल के भाई राहुल कुमार ने बताया कि वे लोग दुकान की आड़ में शराब, गांजा का कारोबार करता है. हमलोगों के बगीचा में बैठने से वह अवैध कारोबार में दिक्कत हो रही थी. इस मामले में चंदन, सुधाकर, मन्नू, शिवम, अरूण, गोरख यादव सहित अन्य पर गोलीबारी का आरोप लगाया गया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इन लोगों के बीच पुराना विवाद चल रहा है. 2022 में एक हत्या हुई थी. इसमें जेल में बंद लोग बाहर निकला है. प्रथम दृष्टया इसी घटना के विरोध में गोली फायरिंग करने का मामला प्रतीत होता है. वैसे घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें 7 लोगों को नामजद किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है