बभनगामा गांव में गोलीबारी, कुख्यात अभिषेक गिरफ्तार
अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया. जो पहले भी पांच बार जेल जा चुका है.
मुंगेर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनगामा गांंव में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की देर शाम गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. जबकि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलीबारी में शामिल कुख्यात अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया. जो पहले भी पांच बार जेल जा चुका है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम आपसी विवाद में अभिषेक मिश्रा और रंजीत झा के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद गोलीबारी की घटना हुई. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस बभनगामा गांव पहुंची तो कुख्यात अभिषेक फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. जबकि रंजीत झा के लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसमें अभिषेक मिश्रा पर आरोप लगाया कि उसने उसके घर पर चढ़ कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि रंजीत झा और अभिषेक मिश्रा के बीच काफी दिनों से पुराना विवाद चल रहा है. दोनों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना पहले भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अभिषेक मिश्रा पहले भी पांच बार जेल जा चुका है. आपराधिक घटनाओं में पहले उसे पेट में गोली भी लगी थी. अभिषेक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है