18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा किनारे छठ घाट बनाने के दौरान विवाद में गोलीबारी, एक युवक घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिहारी मरर टोला में गुरुवार की सुबह गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई.

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिहारी मरर टोला में गुरुवार की सुबह गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने के दौरान हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें उसी गांव के 27 वर्षीय युवक आशुतोष आंनद उर्फ डेविड कुमार गोली लगने से घायल हो गया. जो पटना के एक निजी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह बिहारी मरर टोला निवासी अनिल प्रसाद यादव का 27 वर्षीय पुत्र आशुतोष आनंद उर्फ डेविड कुमार घर के पास ही गंगा किनारे छठ घाट बनाने गया था. जहां पर वह घाट बना रहा था, वह गांव के ही किसी व्यक्ति का था. उसी दौरान खेत मालिक अपने बेटे व अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और घाट बनाने से मना कर दिया. जिस पर युवक ने कहा कि पूजा भर की तो बात है कह कर घाट बनाने लगा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा और मारपीट शुरू हो गयी. इसी दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी. गोली आशुतोष के बांयी तरफ सीने में लगी और वह वहीं पर गिर गया. गोली की आवाज पर परिजन पहुंचे और घायल आशुतोष को उठा कर खगड़िया इलाज के लिए ले गये. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां से भी बिना इलाज के ही घायल को पटना रेफर कर दिया गया. जहां के एक नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है. घायल के भाई संजीव कुमार ने बताया कि उसके भाई के साथ गांव के ही खलटू यादव व उसका बेटा जयराज यादव व अन्य ने मारपीट की व जान मारने की नीयत से गोली मार दी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घायल के भाई निराला कुमार उर्फ संतोष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गांव के ही कुछ लोगों को नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें