पूर्व के विवाद में गोलीबारी, दो घायल
थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीचक गांव में रविवार की संध्या करीब 7 बजे पूर्व के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में दो नाबालिक युवक घायल हो गया.
प्रतिनिधि, संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीचक गांव में रविवार की संध्या करीब 7 बजे पूर्व के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में दो नाबालिक युवक घायल हो गया. इसमें बीच बचाव करने आयी 70 वर्षीय महिला मीना देवी, पति धनेश्वर यादव का सर पत्थर से फट गया. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में कराया जा रहा है. गोलीबारी की घटना पर संग्रामपुर पुलिस जांच में जुट गयी है, गोलीबारी में घायल रोशन कुमार उम्र 14 वर्ष, पिता निरंजन यादव घर पृथ्वीचक तो दूसरा अभिषेक कुमार उम्र 17 वर्ष पिता छबील यादव हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी गांव का है. जो अपने मौसी के यहां सावन में होटल में मदद के लिए आया था और दुकान उठाकर आज ही घर पृथ्वीचक आया था. इन दोनों को पैर में गोली लगी है. रौशन को दाहिने पैर के ऐड़ी के ऊपर गोली लगी है तो अभिषेक को बांया पैर के घुटने के पास गोली लगी है. साथ में इलाज कराने आये सहयोगी संजीव कुमार ने बताया कि पोरस यादव और अशोक यादव में पूर्व से विवाद था. आज पोरस यादव और अशोक यादव में पूर्व के मामले को लेकर बहस होने लगा. देखते ही देखते दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. करीब 10 से 12 राउंड गोली चली है. चिकित्सक सुजय कुमार ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है