अपराधी के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर गोलीबारी, आरोपित की मां व भाई गिरफ्तार

सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 6:52 PM

गोलीबारी करते हुए फरार हो गया अपराधी, देखते रह गयी पुलिस, प्रतिनिधि, मुंगेर. सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. एक ओर जहां अपराधी ने बड़ी बाजार भूसा गली में फायरिंग की, वहीं फायरिंग करने वाले अपराधी कौड़ा मैदान घोबी टोला निवासी विवेक कुमार वर्मा को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर भी फायरिंग की गयी. साथ ही विवेक कुमार वर्मा गोली चलाते हुए भाग निकला. इस मामले में आरोपित की मां और भाई को जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर घटनास्थल से 2 खोखा और 3 पिलेट बरामद किया है.

पहले की पिटाई, फिर घर पर चढ़ की गोलीबारी

सोमवार की देर शाम शहर के अंबे चौक पर कौड़ा मैदान धोबी टोला निवासी विवेक वर्मा व घोषी टोला निवासी धर्मेंद्र मंडल के पुत्र सन्नी कुमार व प्रिंस कुमार से पूर्व के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. विवेक वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रिंस कुमार की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद सोमवार की रात करीब 9-10 बजे के बीच विवेक प्रिंस के घर पर पहुंच कर फायरिंग किया. करीब एक दर्जन चक्र गोली अपराधियों ने चलायी. जिससे मुहल्ले में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. फायरिंग की घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया. इसी बीच सोमवार की रात 11 बजे कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि प्रिंस अपने भाई व साथियों के साथ विवेक वर्मा के घर चढ़ाई करने की तैयारी कर रहा है. कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और दोनों भाईयों को हिरासत में ले लिया और प्रिंस का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में करवा कर थाना ले आयी. घायल प्रिंस के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें विवेक वर्मा सहित आधे दर्जन को नामजद किया गया. घटनास्थल से पुलिस ने दो पिलेट जब्त किया है.

छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग

कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दल-बल के साथ कासिम बाजार थाना पहुंची. जहां से कासिम बाजार थाना पुलिस के साथ कोतवाली थाना पुलिस सोमवार की रात लगभग 12:30 बजे कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौड़ा मैदान धोबी टोला विवेक वर्मा के घर पहुंची. पुलिस को देखते हुए घर से विवेक ने पुलिस पर फायरिंग की. इस कारण पुलिस को आड़ लेना पड़ा. जिसके बाद कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और उसके घर की घेराबंदी कर छापेमारी किया. विवेक वर्मा तो फरार हो गया, लेकिन घर में मौजूद विवेक की मां माधुरी देवी व उसके भाई चंद्रकिशोर उर्फ अप्पू वर्मा को गिरफ्तार किया. इस मामले में कासिम बाजार थाना में तैनात एसआइ मुकेश वर्मा के बयान पर थाना में विवेक, उसकी मां व भाई के खिलाफ पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला करने, गोली फायर करने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और अभियुक्त को संरक्षण देते हुए घर से भगाने का आरोप लगाया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version