कल जारी होगा स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए पहली मैरिट लिस्ट, 5 से नामांकन

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 1 से 2 जून के बीच आवेदन की त्रुटियों को ठीक करने का समय दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 6:21 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को 1 से 2 जून के बीच आवेदन की त्रुटियों को ठीक करने का समय दिया गया था. इसकी अंतिम तिथि रविवार को समाप्त हो गयी. वहीं 4 जून मंगलवार को विश्वविद्यालय द्वारा पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके लिए 5 जून से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. बता दें कि स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 31 मई तक आवेदन लिया गया. वहीं 1 से 2 जून के बीच आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आवेदन की त्रुटि ठीक करने का समय दिया जा गया था. जिसमें रविवार तक विद्यार्थी अपने लॉगिन आइडी की मदद से अपने आवेदन की त्रुटि को ठीक करने का समय दिया था. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र के लिए 4 जून को पहली मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी, जबकि 5 जून से पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिए भी सूचना जारी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 के पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को 5 से 11 जून तक नामांकन का मौका दिया जायेगा. वहीं नामांकन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही विद्यार्थी अपना ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा कर पायेंगे. बता दें कि उक्त सत्र में नामांकन को लेकर 31 मई तक कुल 43,006 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन किया. जिसमें कला संकाय में सर्वाधिक 37,196, विज्ञान संकाय में 5,418 तथा वाणिज्य संकाय में 392 विद्यार्थियों ने आवेदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version