पीजी सेमेस्टर-1 के लिये पहली मैरिट लिस्ट जारी, 27 अगस्त से आरंभ होगा नामांकन
Munger University Bihar: मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-28 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है.
Munger University Bihar: मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-28 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 27 अगस्त से आरंभ की जायेगी. वहीं इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 के लिये पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. जिसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है.
Munger University Bihar: 27 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया होगी आरंभ
वहीं पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये 27 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसके लिये 31 अगस्त तक का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को नामांकन के पूर्व अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जबकि पहले मैरिट लिस्ट में चयनित एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं तथा सभी वर्ग की छात्राओं के लिये दस्तावेज सत्यापन के पश्चात शून्य भुगतान पर क्लिक कर रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द समझा जायेगा.
Munger University Bihar: स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये 27 अगस्त से रजिस्ट्रेशन
एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अगस्त से आरंभ की जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये 27 से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित की जायेगी. जिसमें संबंधित सत्र के विद्यार्थियों के लिये अपने-अपने कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.