17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम चरण का पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आधी आबादी की रही अधिक भागीदारी

1498 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज

———————————————-

प्रथम चरण में मंगलवार को तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज में शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. तारापुर में जहां 4249 मतदाताओं ने तो असरगंज में 4334 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खासकर आधी आबादी महिलाओं की भागीदारी अधिक रही.

तारापुर के तीन पंचायत खैरा, अफजलनगर, धोबई में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदान को लेकर बनाये गये 13 मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान का कार्य शुरू हुआ. सुबह ठंड की वजह से मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्र पर कम देखी गयी. लेकिन सुबह के 9 बजे के बाद जैसे ही धूप निकली वैसे ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगी. संध्या साढे चार बजे तक अफजलनगर पैक्स गोदाम में बनाये गये मतदान केंद्र पर कुल 1498 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. यहां 63.93 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि धोबई मतदान केंद्र पर 1368 मतदाताओं यानी 65.04 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि खैरा के पांच बूथों पर कुल 1383 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां कुल मतदाताओं में 44.96 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान के दौरान एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष राज कुमार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.

अफजलनगर पैक्स

मतदान केंद्र संख्या महिला पुरुष कुल मतदाता

04 58 266 324

04 क 176 220 396

04 ख 217 211 428

04 ग 144 206 350

धोबई पैक्स

मतदान केंद्र संख्या महिला पुरुष कुल मतदाता

03 53 248 301

03क 78 201 279

03ख 73 198 271

03ग 280 237 517

खैरा पैक्स

मतदान केंद्र संख्या महिला पुरुष कुल मतदाता

02 04 192 196

02क 50 154 204

02ख 105 121 226

02ग 103 185 288

02घ 201 268 469

————————————————–

चार पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव संपन्न

संग्रामपुर : संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चार पैक्स के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. रामपुर एवं नवगांई पैक्स के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. बाकी बचे दो पैक्स खपड़ा एवं ददरीजाला में चुनाव की प्रक्रिया अपनाई गयी. खपड़ा पैक्स के मतदान केंद्र मध्य विद्यालय कटियारी में 1995 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे. जबकि ददरीजाला पैक्स के लिए पैक्स गोदाम भीखाडीह में 2012 मतदाताओं के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे. ददरीजाला पैक्स के मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की अधिक भीड़ देखी गई. दिन के नौ बजे तक खपड़ा पैक्स में 8.97% एवं ददरीजाला पैक्स में 14.24% मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. 11 बजे खपड़ा पैक्स में 26.42% एवं ददरी जाला में 35.18 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. दिन चढते ही दोपहर 1 बजे तक खपड़ा पैक्स के लिए 41.10% एवं ददरीजाला पैक्स के लिए 54.01% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह डटे रहे.

पैक्स चुनाव में मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत

पैक्स महिला पुरुष कुल मतदाता खपड़ा 50.25% 47.45% 48.57% ददरीजाला 82.24% 68.69% 73.07%

—————————————————–

असरगंज में 4334 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

असरगंज : प्रखंड के चौरगांव पंचायत अंतर्गत ममई एवं सजुआ पैक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न हुआ. ममई पैक्स में जहां 59.61 फीसदी तो सजुआ पैक्स में 36.67 फीसदी मतदान हुआ. ममई पैक्स के मतदान केंद्र मध्य विद्यालय चौरगांव स्थित 5 बूथ पर कुल 2852 मतदाताओं में 1700 मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि सजुआ पैक्स मतदान केंद्र सर्वोदय मध्य विद्यालय सजुआ स्थित 4 बूथ पर कुल 2634 मतदाताओं में 966 मतदाताओं ने मतदान किया. ममई मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. वहीं सजुआ पैक्स मतदान केंद्र पर मतदाताओं में उत्साह सामान्य रहा. जिसके कारण मतदान प्रतिशत कम रहा. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें