वारंटी माता-पिता व बेटा सहित पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:46 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शिवनगर दियारा कुतलूपुर बिंद टोली में छापेमारी कर जहां माता-पिता व बेटा को गिरफ्तार किया. वहीं मय तोफिर से एक वारंटी को गिरफ्तार किया. जबकि एक शराब तस्कर को महुआ व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शिवनगर दियारा कुतलूपुर बिंद टोली तो पिता वीरन महातो, माता वृंदा देवी और बेटा टुनटुन महतो को गिरफ्तार किया गया. तीनों एक कांड में लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय से कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. जबकि पुलिस ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या- 99/24 के अभियुक्त राजा कुमार को मय तौफिर घर से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर मय गांव के समीप एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. जो त्रिभुवन टोला तौफिर गांव निवासी फूदो यादव के पुत्र मनकेश्वर कुमार है. उसके पास से पुलिस ने 2 लीटर महुआ शराब और 360 एमएल विदेशी शराब को जब्त किया. जिसकी वह डिलेवरी देने किसी को जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version