स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा के पांचवे दिन कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. पांचवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:25 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. पांचवें दिन की परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 20,729 परीक्षार्थियों में 20,169 परीक्षार्थी उपस्थित व 560 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान कुल 5 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि आज प्रथम पाली में एमडीसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय हिंदी, एआईएच, एचआरएम, गांधी विचार, संगीत, गणित की परीक्षा हुई. इसमें कुल 12,649 परीक्षार्थियों में 12,342 उपस्थित तथा 307 अनुपस्थित रहे. वहीं पहली पाली की परीक्षा के दौरान जेआरएस कॉलेज, जमालपुर से दो तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, होम साइंस, आईआरपीएम, पाली, फिलॉस्फी, बंग्ला की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 8,080 परीक्षार्थियों में 7,827 उपस्थित तथा 253 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया से एक-एक परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इधर अब छठे दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में होगी. जिसमें एमडीसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version