14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news :पैक्स चुनाव के नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर पांच अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा

रमनकाबाद पूर्वी पैक्स से नौ तो मकवा पैक्स से 16 अभ्यर्थियों ने कार्यकारिणी सदस्य पद पर पेश की अपनी दावेदारी

रमनकाबाद पूर्वी पैक्स से नौ तो मकवा पैक्स से 16 अभ्यर्थियों ने कार्यकारिणी सदस्य पद पर पेश की अपनी दावेदारी

हवेली खड़गपुर/ असरगंज. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. नामांकन के पहले दिन गुरुवार को खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद पूर्वी पैक्स से अध्यक्ष पद पर तीन तो असरगंज प्रखंड के मकवा पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष सहित दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. शुक्रवार को नामांकन की तिथि है. जबकि 18 से 20 जनवरी तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी.

हवेली खड़गपुर :

प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, रमनकाबाद पूर्वी पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए तीन तो सदस्य पद के लिए नौ अभ्यर्थियों ने अपने नामजदगी के परचे दाखिल किये. जानकारी देते हुए आरओ सह बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि एआरओ मनोज कुमार एवं बीएओ राजीव रंजन के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार, कन्हैया लाल और अनामिका सिन्हा तथा सदस्य पद के लिए नौ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. 17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है. 18 से 20 जनवरी तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जानी है. 22 जनवरी को इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताते चलें कि रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के पैक्स में कुल 2033 मतदाता हैं. जहां मतदान और मतगणना 29 जनवरी को होगा.

अध्यक्ष पद के दो व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 16 ने भरा पर्चा

असरगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत असरगंज, मकवा व रहमतपुर सादपुर पैक्सों में आगामी 29 जनवरी को चुनाव होना है. गुरुवार को नामांकन के पहले दिन मकवा पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण यादव एवं मनोज कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. मालूम हो कि 17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है. जबकि इन पैक्सों में आगामी 29 जनवरी को मतदान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें