17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी करते पांच उपभोक्ता धराये, प्राथमिकी दर्ज

ग्रामपुर क्षेत्र में चला छापेमारी अभियान

संग्रामपुर. विद्युत चोरी को लेकर गुरुवार को संग्रामपुर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, संग्रामपुर के कनीय अभियंता राजीव कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पांच लोगों को चोरी करते हुए पकड़ गया. इसके विरुद्ध संग्रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों का विद्युत संबंध विच्छेद एवं विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल ने जांच के क्रम में पाया कि उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है. इस दौरान तीन लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. कहुआ गांव निवासी अरुण शर्मा ने बिना वैध कनेक्शन के कृषि फीडर से बिजली उपयोग कर विभाग को 15,900 रुपये राजस्व की क्षति पहुंचायी. वहीं बैजनाथपुर गांव निवासी कपिल देव मंडल, कुसमार के सुधीर कुमार, सटीक दास, सुभाष दास को भी बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया. इन पांचाें उपभोक्ताओं के विरुद्ध संग्रामपुर थाने में विद्युत अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करें. मीटर बाईपास कर विद्युत चोरी नहीं करें. क्योंकि स्मार्ट मीटर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जांच दल में साजन कुमार, सौरभ कुमार एवं ब्रह्मदेव तांती शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें