13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में डेंगू का विस्फोट, 10 के एलाइजा जांच में मिले डेंगू के पांच कंफर्म मरीज

शनिवार को एक बार फिर डेंगू का बड़ा विस्फोट सामने आया. इसमें 10 डेंगू मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के 5 कंफर्म मरीज पाये गये.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इस कारण जिले में डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच शनिवार को एक बार फिर डेंगू का बड़ा विस्फोट सामने आया. इसमें 10 डेंगू मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के 5 कंफर्म मरीज पाये गये. जो अबतक एक दिन में डेंगू के सर्वाधिक मरीज पाये जाने का मामला है. इसके बाद जिले में अबतक डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 20 हो गयी है. जबकि इस बीच सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में शनिवार को दो कंफर्म मरीजों के साथ 6 नये मरीजों को भर्ती किया गया. जबकि पूर्व से भर्ती मरीजों को मिलाकर अबतक कुल 9 डेंगू के मरीजों का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. इधर, शनिवार को डेंगू वार्ड में भर्ती दो मरीजों को इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया.

10 एलाइजा जांच में मिले डेंगू के 5 पॉजिटिव मरीज

सदर अस्पताल में शनिवार को कुल 10 मरीजों का एलाइजा जांच की गयी. इसमें डेंगू के कुल 5 कंफर्म मरीज पाये गये. इसमें बीचागांव निवासी 21 वर्षीय सोमन कुमारी, हवेली खड़गपुर निवासी 23 वर्षीय बबीता देवी, मकससपुर निवासी 33 वर्षीय मालती देवी, 50 वर्षीय नारायण प्रसाद सिंह व फौजदारी बाजार निवासी 35 वर्षीय प्रीतम कुमार को एलाइजा पॉजिटिव पाया गया. इधर शनिवार को हुए डेंगू विस्फोट के बाद जिले में अबतक डेंगू के कुल कंफर्म मरीजों की संख्या 20 हो गयी है. वहीं इसमें केवल प्रीतम कुमार और बबीता देवी का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है, जबकि शेष मरीजों को उनके परिजन एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद ही अस्पताल से लेकर चले गये.

शनिवार को वार्ड में 9 मरीज भर्ती

शनिवार को एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाये गये दो मरीज प्रीतम कुमार तथा बबीता देवी का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है़. जबकि इसके अतिरिक्त शनिवार को 18 वर्षीय तौफिर निवासी दिवेश कुमार, फौजदारी बाजार निवासी 55 वर्षीय रामचंद्र साह, मकससपुर निवासी 14 वर्षीय मिष्ठी सिन्हा, पुरानीगंज निवासी 18 वर्षीय कोमल कुमारी तथा लल्लू पोखर निवासी 17 वर्षीय अनिमेष कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद संभावित मरीज के रूप में भर्ती किया गया. जबकि वार्ड में पूर्व से डेंगू के दो संभावित मरीज मिल्कीचक निवासी 32 वर्षीय महेश कुमार तथा गुलजार पोखर निवासी 22 वर्षीय मो साकित का इलाज चल रहा है. इधर शनिवार को बीचागांव निवासी नीरज कुमार शर्मा तथा खगड़िया जिले के बलहा बाजार निवासी पिनकेश कुमार को इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि शनिवार को एलाइजा जांच में डेंगू के 5 पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें दो का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है. जबकि शनिवार तक वार्ड में डेंगू के कुल 9 मरीज इलाजरत हैं. वहीं शनिवार को दो मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

जिले में डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़कर 20

मुंगेर. जिले में अगस्त माह के आरंभ से ही डेंगू संक्रमण ने अपनी दस्तक दे दी है. इस कारण जिले में लगातार डेंगू के कंफर्म सहित संभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं संक्रमण आरंभ होने के डेढ़ माह में ही अबतक डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो चुकी है. जबकि अबतक करीब 100 से अधिक संभावित मरीज केवल सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में इलाज के लिये भर्ती हो चुके हैं. वहीं शहर के निजी नर्सिंग होम में भी प्रतिदिन दर्जनों डेंगू के संभावित मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया जा रहा हैृ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें