सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लगाये गये पांच कूलर

आइसोलेशन वार्ड में अस्पताल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को पांच कूलर लगा दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:52 PM

मुंगेर. हीट वेव और लू के बीच सदर अस्पताल में बढ़ रहे दस्त व डायरिया के मरीजों के लिये पुरुष वार्ड के बरामदे पर बने आइसोलेशन वार्ड में अस्पताल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को पांच कूलर लगा दिये गये हैं. जिससे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी राहत मिल रही है. बता दें कि बेहतासा गर्मी और उमस के कारण अस्पताल में हीट वेव, लू, दस्त, डायरिया, बुखार व उल्टी के मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ गयी है. जिसमें दस्त व डायरिया मरीजों के लिये अस्पताल प्रबंधन ने पुरुष वार्ड के बरामदे पर आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जहां मई माह में ही 541 से अधिक दस्त व डायरिया के मरीज भर्ती हो चुके हैं. वहीं प्रभात खबर ने 30 मई गुरुवार को अपने अंक में गर्मी में आइसोलेशन वार्ड में इलाज को मजबूर मरीजों के लिये प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुरुवार को ही आइसोलेशन वार्ड में पांच कूलर लगाये गये हैं. अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के लिये पांच कूलर लगाये गये हैं. जबकि दो दिनों में अन्य वार्डों में भी कूलर लगाया जायेगा. इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड में ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है. जिसके लिये अलग से वाटर कूलर लगाया जा रहा है, ताकि गर्मी में मरीजों को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version