19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में पांच दिवसीय योग शिविर आरंभ

बिहार स्कूल ऑफ योग एक आध्यात्मिक प्रकाश स्तंभ है

मुंगेर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर परिसर में विश्व प्रसिद्ध बिहार स्कूल ऑफ योग के सहयोग से 5 दिवसीय योग शिविर का आयोजन सोमवार से आरंभ किया गया है. जहां योगाश्रम के परीक्षक संन्यासी सत्कृति एवं जिग्नशु आदित्यमूर्ति द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अलोक कुमार एवं अन्य सहायक प्राध्यापकों के साथ योग परीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्राचार्य ने बताया की पचास साल पहले मुंगेर में जलाई गई अखंड ज्योति, जिसने समय के साथ अपने फलने-फूलने के गवाह हैं. वह ””””””””योग कला की संस्कृति बन गई. बिहार स्कूल ऑफ योग एक आध्यात्मिक प्रकाश स्तंभ है. योगाश्रम दुनिया भर के लोगों के लाभ के लिए योग के प्राचीन ज्ञान को प्रकाशित करना, प्रकट करना और सिखाना आदि सराहनीय कार्य हर रोज करते आ रहे है. बिहार स्कूल ऑफ योग की शिक्षाएं आधुनिक दुनिया में जीवन में सादगी, सद्भाव और संतुलन लाने के लिए व्यावहारिक तकनीक और तरीके प्रदान करती हैं. बिहार स्कूल ऑफ योगा में योग सिर्फ एक अभ्यास नहीं है, बल्कि एक जीवनशैली है जो मानव व्यक्तित्व और प्रकृति के पूर्ण एकीकरण का अनुभव प्रदान करती है. इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों, कर्मियों और छात्र-छात्राओं ने कई योग आसनों का अभ्यास किया. शिविर के पहले दिन योग परीक्षक द्वारा कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, गुरुराशन आदि आसन कराया गया. मौके पर सहायक प्राध्यापक उज्जवल कुमार, रश्मि रानी, गौतम कुमार, उमेश प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें