Munger news : भूमि विवाद में हुई मारपीट पांच घायल

या रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को जमकर मारपीट हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:54 PM

मुंगेर. नया रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है पुश्तैनी जमीन विवाद को लेकर दोनेां पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष से दिनेश यादव का पुत्र सोनू देवराज व रौनक तथा दूसरे पक्ष से 40 वर्षीय अरूण कुमार, 35 वर्षीय पंकज और भतीजा अभिनव कुमार घायल हो गया. नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि दो पक्ष के बीच मारपीट की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

साइडवाल से टकरा कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो जख्मी

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण सेतु एनएच 333बी पर गुरुवार की शाम बाइक दुर्घटना में उस पर सवार दो लोग जख्मी हो गये, जिन्हें इलाल के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बेगूसराय के छोटी बलिया निवासी 63 वर्षीय श्रवण चौधरी तथा दीपक यादव बाइक पर सवार होकर मुंगेर से बेगूसराय जा रहे थे. इसी दौरान मोटर साइकिल सड़क किनारे लगे साइडवाल से टकरा गया. इससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों घायल हो गये. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद घायल दीपक यादव हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version