29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : मुंगेर रेंज में हर महीने हो रहीं पांच हत्याएं, पानी की तरह बह रहा खून

मुंगेर प्रमंडल के जिलों में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. पिछले 8 महीने 12 दिनों में मुंगेर में 40 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. दूसरे स्थान पर शेखपुरा है. जुलाई माह तक मुंगेर रेंज में अपराधी 117 लोगों की हत्या कर चुके हैं.

Munger News : मुंगेर. मुंगेर रेंज के जिलों में क्राइम पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. इसे रोकने में पुलिस टीम पूरी तरह से विफल है. हालात यह है कि यहां पानी की तरह अपराधी खून बहा रहे हैं. हर महीने अपराधी पांच लोगों की हत्या कर रहे हैं. जबकि गोलीबारी की घटना तो आम बात हो गयी है. बेखौफ अपराधियों के कारनामों से मुंगेर रेंज के चारों जिलों में अवाम पूरी तरह से दहशत में हैं.

जुलाई तक चारों जिलों में हो चुकी हैं 117 लोगों की हत्याएं

मुंगेर रेंज में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जबकि अपराधी हत्या करने से भी गुरेज नही कर रहे हैं. जहां मन किया, वहीं गोली सीने और सिर में ठोक दे रहे हैं.आंकड़ों पर गौर करें तो मुंगेर रेंज के चार जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय और शेखपुरा में 7 माह में 117 लोगों को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है. लेकिन पुलिस इसमें मात्र 83 हत्याओं की घटनाओं का ही उद्भेदन आज तक कर पायीहै. जबकि 139 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.आंकड़े बता रहे हैं कि मुंगेर रेंज में किस कदर अपराधियों ने अपना साम्राज्य को स्थापित कर लिया है.

मुंगेर जिला टॉप पर, 40 से अधिक लोगों की हो चुकी है हत्या

मुंगेर रेंज में मुंगेर जिला टॉप पर है. जनवरी से जुलाई माह के अंत तक के आंकड़े बता रहे हैं कि जिले में 34 लोगों को अपराधी मार चुके हैं. जबकि अगस्त 2024 में भी बेखौफ अपराधियों ने आधे दर्जन से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. सितंबर में अबतक चार से पांच लोगों की हत्या अपराधी कर चुके हैं. तारापुर में जहां भाजपा नेता बंटी सिंह की गोली मार अपराधियों ने हत्या कर दी थी. वहीं बेगूसराय के वाहन चालक की मुंगेर में गोली मार अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके अलावा भी कई हत्याकांडों को अपराधियों ने अंजाम दिया है.

कहते हैं डीआइजी

संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपराध पर नियंत्रण बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय से सजा दिलाने का भी आदेश दिया है, ताकि कोई भी अपराधी सिर नहीं उठा सके.
-संजय कुमार, डीआइजी, मुंगेर रेंज

मुंगेर रेंज में जनवरी से जुलाई 2024 तक का हत्या का ग्राफ

  • जिला -कांडों की संख्या -उद्भेदितकांडों की संख्या- गिरफ्तारियां
  • मुंगेर -34 -31-41
  • जमुई -26 -17-41
  • लखीसराय -21-16-35
  • शेखपुरा- 36-17-22

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें