13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में पुन: बढ़े डेंगू के संभावित मरीज, पांच नये मरीज हुए भर्ती

जिले में एक बार पुन: डेंगू के मामलों ने अपना पैर तेजी से फैलाना शुरू कर दिया है. हालांकि पिछले दो दिनों से एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं.

वार्ड में कुल 13 डेंगू के संभावित मरीज इलाजरत, प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में एक बार पुन: डेंगू के मामलों ने अपना पैर तेजी से फैलाना शुरू कर दिया है. हालांकि पिछले दो दिनों से एलाइजा जांच में डेंगू के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं. बावजूद जिले में डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. रविवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में जहां 5 नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं वार्ड में रविवार तक कुल संभावित मरीजों की संख्या 13 है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि रविवार को अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 5 नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. इसमें मकससपुर निवासी 25 वर्षीय वीर कुमार, बेलन बाजार निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार, लल्लू पोखर निवासी 35 वर्षीय सुमन कुमार सिंह, जमालपुर निवासी 22 वर्षीय बिट्टु कुमार तथा मुबारकचक निवासी 15 वर्षीय मो वलीउल्लाह को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया है. सभी का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है. इसके अतिरिक्त रविवार तक वार्ड में कुल 13 मरीज इलाजरत हैं. इसमें पांच नये संभावित मरीजों के अतिरिक्त पूर्व से भर्ती लल्लू पोखर निवासी 59 वर्षीय प्रभात कुमार, 46 वर्षीय शत्रुघ्न पासवान, बरियारपुर निवासी 20 वर्षीय तृप्ति कुमारी, 60 वर्षीय अशोक कुमार, शादीपुर निवासी 30 वर्षीय सुनीता कुमारी, बनौली निवासी 24 वर्षीय आशीष कुमार, फरदा निवासी 52 वर्षीय शीला देवी तथा शेरपुर निवासी 25 वर्षीय शुभम कुमार का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें