प्रतिनिधि, मुंगेर. स्मैक कारोबार और स्मैकर्स के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने लालदरवाजा गंगानगर में सेवानिवृत एसआइ नरेश यादव के बथान पर छापेमारी कर उसके कारोबारी पुत्र सहित पांच स्मैकर्स को गिरफ्तार किया. वहां से 5 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. वहीं बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में छापेमारी कर 350 ग्राम स्मैक के साथ मुख्य सप्लायर सुमित कुमार को गिरफ्तार किया. जिसे वहां की पुलिस को सौंप दिया गया. इधर, कोतवाली थाना के पुलिस अभिरक्षा से फरार एक स्मैकर्स को काफी जद्दोजहद के बाद गिरफ्तार किया.
पांच ग्राम स्मैक के साथ कारोबारी सहित पांच गिरफ्तार
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि लालदरवाजा गंगानगर में एक बासा पर कुछ लोग स्मैक की खरीद-बिक्री में जुटा हुआ है. गुरुवार की रात करीब 9 बजे पुलिस ने लालदरवाजा गंगानगर निवासी सेवानिवृत एसआई नरेश यादव के बथान पर छापेमारी की. जहां पर उनका पुत्र अमलेश कुमार स्मैक बैच रहा था, जबकि चार लोग स्मैक खरीद रहा था. पुलिस ने कारोबारी अमलेश कुमार के साथ ही लालदरवाजा निवासी कपिल यादव का पुत्र राजीव कुमार उर्फ बैरागी यादव, बंदे यादव का पुत्र गोलू कुमार, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चांयटोआ मोकबीरा निवासी सुरेंद्र राम का पुत्र आनंद कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल है. पुलिस ने मौके पर से स्मैक पीने में प्रयुक्त होने वाला एक रॉल सिल्वर पेपर, स्मैक मापने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 4 मोबाइल और स्टील का थाली जब्त किया है. वहां पर स्मैक खरीद-बिक्री के साथ ही सभी स्मैक का कश लगा रहा था. एसपी ने बताया कि अमलेश कुमार व राजीव कुमार उर्फ बैरागी यादव स्मैक का कारोबार यहां संचालित करता है. छापेमारी में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, अपर थानाध्यक्ष विभांशू निराला सहित अन्य जवान शामिल थे.
पुलिस अभिरक्षा से भागा कारोबारी गिरफ्तार
गुरुवार की रात पुलिस ने स्मैक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया था. जिसे कोतवाली थाना के हाजत में रखा गया था. शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे एक अभियुक्त राजीव कुमार उर्फ बैरागी यादव ने शौच जाने की बात कही. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस के जवानों ने उसे हाजत से बाहर निकाल कर पुलिस अभिरक्षा में बाथरूम ले जाने लगा. तभी वह पुलिस को चकमा देकर थाना से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार किया.
मुख्य सप्लायर को बेगूसराय से मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंगेर. लालदरवाजा गंगानगर से पुलिस ने कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर कोतवाली थाना पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सुमित कुमार के घर पर स्थानीय थाना की मदद से छापेमारी की. जहां से पुलिस ने सुमित कुमार को 350 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुमित को स्मैक सहित साहेबपुर कमाल थाना को सौंप दिया गया. वहीं पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी ने कहा कि सुमित कुमार स्मैक का मुख्य सप्लायर है. वह कहां से स्मैक लाता था. इसके मुख्य चैन का पता लगाने मुंगेर पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है