22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार की शाम डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

मुंगेर. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बुधवार की शाम डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जो किला क्षेत्र से निकला और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. शहर के जिस-जिस मार्ग में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है, फ्लैग मार्च उस मार्ग से गुजरी. मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन सायरन बजाती हुई निकल रही थी. अधिकारियों ने कहा कि फ्लैग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्वों को आगाह किया गया कि वह घर से बाहर निकल कर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं करें. क्योंकि प्रशासन की नजर उन पर है. इस बार प्रशासन असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटने की तैयारी की है. फ्लैग मार्च में एसडीपीओ, एसडीओ, विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व जवान शामिल थे.

सोझी घाट मार्ग में नि:शुल्क जांच शिविर प्रारंभ

मुंगेर. सोझी घाट मार्ग स्थित कष्टहरणी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल सह मुंगेर अल्ट्रासाउंड सेंटर की ओर से संस्थान के समीप नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर बुधवार से प्रारंभ हो गया. उसका उद्घाटन डॉ रूपा प्रसाद ने फीता काट किया. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था मानव सेवा के प्रति समर्पित है. दुर्गा पूजा को देखते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है्. जो प्रतिमा विसर्जन तक श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेगा. डॉ राहुल राज व डॉ स्मृति सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षित मेडिकल स्टॉप श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य जांच करेंगी. यहां पर बीपी, शुगर का जहां जांच की जायेगी. वहीं फर्स्ट एड की समुचित व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें