उड़ान – 24 : 100 मीटर दौड़ में साक्षी, 400 में नेहा प्रथम

उमंग 2024 प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 6:33 PM

मुंगेर ——————— राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर में चल रहे सात दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता उड़ान-24 में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक अपने लीग स्तर से नॉक आउट स्तर पर पहुंच रहा है. इस बीच बुधवार को छात्राओं के लिये 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ प्रतियोगियों का आयोजन किया गया. 100 मीटर्स में दूसरे सेमेस्टर की साक्षी भावना प्रथम रही. जबकि उसी सेमेस्टर की रौशनी कुमारी द्वितीय स्थान पर रही. जबकि 400 मीटर के रेस में द्वितीय सेमेस्टर की नेहा कुमारी प्रथम तथा साक्षी भावना दूसरे स्थान पर रही. प्राचार्य डॉ. अलोक कुमार सिंह ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बाधाएं देते हुए उन्हें भविष्य मैं होने वाले प्रमंडलीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी. क्रीड़ा प्रभारी आदित्य कुमार एवं डिसूजा कुमारी ने बताया कि उमंग 2024 प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रही है. महाविद्यालय में सीमेंट पिच एवं नेट की व्यवस्था की जा रही है. जिनसे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को क्रिकेट की ड्यूज पिच की सुविधा मिल सके, ताकि वो राज्य स्तरीय अभियंत्रण कॉलेज के क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए तैयार हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version