14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : 24 घंटे के अंदर डूबने से बच्ची समेत छह की मौत, एक की तलाश जारी

Munger news : मुंगेर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची, चार किशोर व एक युवक की डूबने से मौत हो गयी, जबकि एक डूबे युवक की तलाश जारी थी.

Munger news : मुंगेर में बाढ़ जानलेवा हो गयी है. 24 घंटे के अंदर बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची, चार किशोर व दो युवकों की मौत हो गयी. मंगलवार को जहां बरियारपुर में पलंग पर सो रही एक बच्ची की घर के अंदर बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी, वहीं विजयनगर में एक किशोर की मौत डूबने से हो गयी.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकदहबहियार में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.टेटियाबंबर में महाने नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर की मौत हो गयी. सोमवार को शहर के सोझी घाट में डूबने से मुज्जफरपुर जिले के युवक की मौत हो गयी थी. दूसरी और बरियारपुर में दो किशोरों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी थी.

बरियारपुर में एक बच्ची समेत दो की डूबने से मौत

मंगलवार को बरियारपुर प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ के पानी में डूबने एक बच्ची समेत दो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह विजयनगर निवासी पंकज मंडल का 11 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार जुगाड़ से बनाये गये जुगाड़ पर चढ़कर गांव से सड़क पर आ रहा था. इसी दौरान जुगाड़ पलट गया और मनीष बाढ़ के पानी में डूब गया. ग्रामीणों की मदद से मनीष को बाढ़ के पानी से जब तक निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दूसरी तरफ लोहा पुल बढ़िया निवासी सौरभ यादव की तीन वर्षीया पुत्री श्रुति कुमारी अपने घर में पलंग पर सो रही थी.घर के अंदर बाढ़ का पानी भरा था. बच्ची पलंग से नीचे लगे पानी में गिर गयी. जब परिजन उसे खोजने लगे, तो वह पलंग के नीचे बाढ़ के पानी में मृत पड़ी हुई थी.

चिकदह सड़क किनारे बाढ़ के पानी में डूबने से छात्र की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकदहबहियार में बाढ़ का पानी भर गया है, जो सड़क के आर-पार बह रहा है. मंगलवार को हसनपुर गांव निवासी नेपाली साह का 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार अपने दोस्त अमित व सचिन के साथ बाढ़ का नजारा देखने गया था.चिकदहबहियार में सड़क किनारे बाढ़ के पानी में कुछ लोग स्नान कर रहे थे. अंकित भी अपने दोस्तों के साथ स्नान करने लगा. इसी दौरान अंकित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबते देख कर अमित व सचिन उसे बचाने का प्रयास करते हुए गहरे पानी में चले गये. पास में ही स्नान कर रहे लोगों ने देखा और तीनों को बचाने के लिए कूद पड़े. अमित व सचिन को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन अंकित डूब गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने अंकित को बाहर निकाला और सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सोझी घाट में डूबे युवक का नहीं चला अता-पता

शहर के सोझी घाट में सोमवार की दोपहर गंगा स्नान करने के दौरान 25 वर्षीय अमन कुमार की गंगा में डूब गया. वह मुज्जफरपुर जिले का रहनेवाला था, जो मुंगेर में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. सोमवार को वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा स्नान करने के लिए सोझी घाट पर आया था. नहाने के दौरान वह गंगा की तेज धार में बह गया और डूब गया. सूचना पर गोताखोरों की टीम पहुंची. काफी-खोजबीन के बाद भी उसका अता-पता नहीं चला. माना जा रहा है कि बाढ़ के कारण गंगा में तेज बहाव है और वह उसी में बह गया. मंगलवार की दोपहर तक डूबे युवक का अता-पता नहीं चल सका था. गोताखोरों की टीम लगातार उसकी खोज में लगी हुई है.

महाने नदी में डूबने से बालक की मौत

टेटियाबंबर प्रखंड के भुना पंचायत के बरदघट्टा गांव के शैलेंद्र मंडल का 11 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार की महाने नदी में नहाने के दौरान तेज धार में बह जाने के कारण मौत हो गयी. शैलेंद्र मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम बिना जानकारी दिये निलेशमहाने नदी में स्नान करने के लिए चला गया. घर नहीं आने पर गांव में इधर-उधर खोजबीन करने पर पता चला कि वह नदी में स्नान करने गया था. नदी के किनारे गया तो उसका कपड़ा रखा हुआ था. ग्रामीणों व परिजनों ने नदी में उसकी खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन करने पर निलेश का शव मिला.टेटियाबंबर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मुआवजे की मांग को लेकर जाम की सड़क

सोमवार की शाम बरियारपुर के साधु बाबा थान के समीप बाढ़ के पानी में दो बालक डूब गये थे, जिनका शव मंगलवार की सुबह पानी से निकाला गया. शव बाहर निकालने के बाद परिजनों ने एनएच-333 पर बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग को साधु बाबा थान के समीप मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. जाम लगभग दो घंटे तक चला. इसके कारण इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा.लोहचीनाकी निवासी बालेश्वर पासवान का 14 वर्षीय पुत्र मुकुंद कुमार एवं बबलू पासवान का पुत्र चाहत कुमार सोमवार की देर शाम साधु बाबा थान के समीप बाढ़ के पानी में स्नान कर रहे थे. इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूब गये. दोनों शव मंगलवार की सुबह मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृत दोनों किशोर गरीब परिवार से आते हैं.सड़क जाम कर ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर बीडीओ श्वेता कुमारी बरियारपुर थाना पुलिस के साथ जाम स्थल पर पहुंचीं और जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मुआवजा सरकारी प्रावधान के अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद जाम खत्म हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें