नये साल में लोगों के बीच दिखा भक्ति का सैलाब, चंडिका स्थान में उमड़ी भीड़

नये साल के पहले दिन शक्तिपीठ चंडिका स्थान, गोयनका शिवालय, बड़ी दुर्गा मंंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्ति का सैलाब देखने को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:10 PM

मुंगेर. नये साल के पहले दिन शक्तिपीठ चंडिका स्थान, गोयनका शिवालय, बड़ी दुर्गा मंंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्ति का सैलाब देखने को मिला. जहां लोगों ने पहुंचकर नये साल में अपने परिवार के सलामती की मन्नत मांगी. नये साल के पहले दिन शीतलहर के बावजूद सुबह 6 बजे से ही शक्तिपीठ चंडिका स्थान में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया. जो दोपहर तक बना रहा. जहां लोगों ने मां चंडिका की पूजा-अर्चना की. इसके अतिरिक्त शहर के प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा मंदिर, गोयनका शिवालय, बड़ा महावीर मंदिर, मरवाड़ी दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूरे दिन लोग पहुंचकर नये साल का आरंभ पूजा कर किया. इस दौरान लोगों में भक्ति का सैलाब दिखा. चंडिका स्थान में सुबह से ही पूजा को लेकर लंबी लाइन लगी रही. जबकि खगड़िया, बेगूसराय आदि जिलों से भी पहुंचे लोगों ने मां चंडिका का दर्शन कर नये साल का जश्न मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version