राहत की मांग को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम
बाढ़ की तबाही ऐसी है कि अब लोगों को घर-द्वार तो पूर्व में ही छोड़ना पड़ा, लेकिन अब सर ढंकने के लिए पॉलीथिन और पेट भरने के लिए भोजन तलाशना पड़ रहा है
प्रतिनिधि, बरियारपुर. बाढ़ की तबाही ऐसी है कि अब लोगों को घर-द्वार तो पूर्व में ही छोड़ना पड़ा, लेकिन अब सर ढंकने के लिए पॉलीथिन और पेट भरने के लिए भोजन तलाशना पड़ रहा है. यूं कहें कि खानाबदोश की जिंदगी जीने को विवश हैं. इसी परेशानी से जद्दोजहद करते हुए इटहरी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को एक घंटे के लिए जाम कर दिया और सरकारी स्तर पर राहत मुहैया कराने की मांग की. बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि हमलोग घर से बेघर हो गये हैं. भोजन का जुगाड़ तो किसी प्रकार हो जा रहा है या फिर रूखा-सूखा खाकर पेट भर रहे हैं. हमलोगों काे पॉलीथिन भी नहीं दिया गया है. पीड़ितों ने राहत सामग्री की मांग को लेकर एक घंटे के लिए विजयनगर के समीप सड़क जाम किया. जिससे इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बाधित रही और राहगीर परेशान रहे. इधर, जाम की सूचना पर बरियारपुर थाना के रविंद्र कुमार व समाजसेवी प्रीतम सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को समझाया और कहा कि शीघ्र ही राहत मुहैया करायी जायेगी. इसके बाद पीड़ितों ने जाम हटाया और आवागमन प्रारंभ हुआ. मालूम हो कि इसी जगह पर रविवार को भी बाढ़ पीड़ितों ने पांच घंटे के लिए जाम किया था और बरियारपुर आने के क्रम में डीएम ने जाम तुड़वाया था, लेकिन सोमवार को पीड़ितों ने पुनः राहत सामग्री की मांग को लेकर जाम कर दिया. डीएम व एसपी ने बाढ़ पीड़ितों को दी राहत सामग्री बरियारपुर. फिलिप उच्च विद्यालय, बरियारपुर के समीप सोमवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह व एसपी इमरान मसूद ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलिथिन एवं भोजन सामग्री का किट वितरण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बाढ़ पीड़ित पॉलीथिन एवं भोजन सामग्री किट से वंचित नहीं रहेंगे. बाढ़ जैसी विकट परिस्थिति में आप लोग धैर्य बनाए रखें, सरकार द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होगा उस अनुसार आपलोग को लाभ दिया जायेगा. मौके पर मुखिया संजय कुमार सिंह, भानुमति, समाजसेवी विनय कुमार गुड्डू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है