बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजा की मांग को लेकर ढाई घंटे तक किया एनएच-80 जाम
बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजा की मांग को लेकर ढाई घंटे तक किया एनएच-80 जाम
By Prabhat Khabar News Desk |
October 8, 2024 10:26 PM
बाढ़ पीड़ितों ने कहा दो बार आयी बाढ़, सड़क किनारे बीती जिंदगी, लेकिन नहीं मिला किसी प्रकार की कोई राहत
मुंगेर बाढ़ पीड़ितों ने मंगलवार को राष्ट्रीय उच्च पथ-80 को सिंघिया जगदंबापुर गांव के समीप जाम कर दिया. जिसके कारण लगभग ढाई घंटे तक मुंगेर-लखीसराय मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना. बाढ़ पीड़ित बाढ़ आपदा के तहत मुआवजा की मांग कर रहे थे. बाद में जमालपुर के अंचलाधिकारी व सफियासराय थाना पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम खत्म हुआ.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे कुछ लोग जगदंबापुर गांव के समीप एनएच-80 पर पहुंचे. कुछ ही देर में वहां 200 से अधिक महिला-पुरुष आ गये और एनएच को बांस-बल्ला से घेर कर सड़क जाम कर दिया. सभी बाढ़ पीड़ित जमालपुर प्रखंड के सिंघिया पंचायत के वार्ड नंबर-10, 11, 12 व 13 के थे. बाढ़ पीड़ित मेघनाथ यादव, मीरा देवी, अनिता देवी एवं शीला देवी ने बताया कि पहली बार जब बाढ़ आयी तो हमलोगों को घर छोड़ कर एनएच-80 सड़क किनारे समय काटना पड़ा. घर भी हमलोग नहीं लौट पाये थे कि दुबारा बाढ़ आ गया. इस दौरान हमारी और हमारे बच्चों की जिंदगी काफी परेशानियों से गुजरी. कई रात हमलोगों को भूखों रहना पड़ा. लेकिन प्रशासन ने राहत सामग्री का एक छटाक तक हमलोगों को नहीं दिया. पहले भी हमलोग राहत की मांग को लेकर सड़क जाम किये थे. लेकिन प्रशासन ने नहीं सुनी. जबकि बाढ़ में हमलोगों की काफी बर्बादी हुई. हमलोगों ने जिला प्रशासन के राहत वितरण में भेदभाव के विरोध और मुआवजा की मांग को लेकर दुबारा सड़क जाम किया है. इधर सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गया. आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. पैदल भी राहगीरों को पार नहीं दिया गया. जाम लगभग 9 बजे से 11:30 बजे तक रही. बाद में जमालपुर सीओ व सफियासराय थानाध्यक्ष पहुंचे और आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों को समझा-बुझा कर जाम हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है