Loading election data...

सूखा राशन में की जा रही कटौती से आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा

भीषण बाढ़ के बीच प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है. जिसमें अनियमितता बरती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 7:12 PM

प्रतिनिधि, बरियारपुर/ असरगंज. भीषण बाढ़ के बीच प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है. जिसमें अनियमितता बरती जा रही है. पैकेट में कम राशन दिये जाने पर बरियारपुर व असरगंज के बाढ़ पीड़ितों ने हंगामा किया और प्रशासन पर सामग्री वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया. पीड़ितों ने कहा कि बगल के जिले में पीड़ितों को शिविर के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि यहां सूखा राशन से ही संतोष करना पड़ रहा है.

बाढ़ सूखा राशन सामग्री पैकिंग में अनियमितता

भीषण बाढ़ के बीच सरकारी स्तर पर प्रशासन द्वारा पीड़ितों को जो राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है उसमें अनियमितता बरती जा रही है. पीड़ितों को पैकेट में करीब डेढ़ किलो चूड़ा, आधा किलो चना, चीनी 250 ग्राम ही दिया जा रहा है. जबकि हैलोजन टैबलेट भी नहीं दिया जा रहा है. हद तो यह है कि बाढ़ पीड़ितों को सामग्री देने के बाद हस्ताक्षर कराया जा रहा है. जिसमें राशन की कोई मात्रा नहीं लिखी हुई है. जबकि बगल के जिला में भोजन शिविर के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. मुंगेर जिला में भोजन के नाम पर सिर्फ सूखा राशन दिया जा रहा है. उसमें भी मात्रा कम दी जा रही है. आपदा प्रबंधन के अनुसार बाढ़ पीड़ितों को सूखा राशन पैकेट में ढाई किलो चूड़ा, 500 ग्राम चीनी, चना एक किलो व हैलोजन टैबलेट का एक स्ट्रिप दिया जाना चाहिए जो नहीं दिया जा रहा है.

मानक के अनुसार नाश्ता का पैकेट नहीं दिये जाने से आक्रोश

असरगंज के बाढ़ प्रभावित चौरगांव, अमैया, ढोल पहाड़ी में बाढ़ का पानी घटने लगा है. बाढ़ का पानी विगत एक सप्ताह से कई घरों को अपनी चपेट में ले रखा है. इस कारण लोगों के घर गिर गये और लाेग दूसरे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों की समस्या के बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा सूखा नाश्ता पैकेट व पॉलीथिन का वितरण किया जा रहा है. सोमवार की देर शाम ढोल पहाड़ी गांव में 55 बाढ़ पीड़ितों के बीच नाश्ता का पैकेट व पॉलीथिन वितरण किया, लेकिन दर्जन भर पॉलीथिन वितरण होते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण वितरण कार्य रोक दिया गया. मंगलवार को अमैया गांव के वार्ड 01 में 200 बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा नाश्ता का पैकेट वितरण किया गया. जबकि शाम में वार्ड संख्या 02 में वितरण किया गया. नाश्ता के पैकेट में चूड़ा, चना व चीनी मानक के अनुसार नहीं रहने के कारण बाढ़ पीड़ितों के बीच असंतोष व्याप्त था. मौके पर सीओ उमेश शर्मा, डीओ तान्या, बीपीआरओ अमित कुमार, बीसीओ लोकेश कुमार ठाकुर, एसआइ रणधीर कुमार सिंह व अंचल निरीक्षक अभय कुमार, राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार ठाकुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version