एनएच-80 पर सैकड़ों मवेशियों के साथ पहुंचे बाढ़ पीड़ित पशुपालक, सड़क जाम

राष्ट्रीय उच्च पथ 80 सिंघिया जॉनीपुर के पास उस समय जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुपालक सैकड़ों मवेशी के साथ एनएच पर पहुंच गये. करीब एक घंटे तक एनएच जाम रहा

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 7:21 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. राष्ट्रीय उच्च पथ 80 सिंघिया जॉनीपुर के पास उस समय जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पशुपालक सैकड़ों मवेशी के साथ एनएच पर पहुंच गये. करीब एक घंटे तक एनएच जाम रहा और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस टीम ने पहुंच कर सूखे स्थान पर मवेशियों के साथ पशुपालकों को एनएच से हटाया तो आवागमन प्रारंभ हुआ. बताया जाता है कि इंग्लिश सिंघिया, जॉनीपुर सहित आधे दर्जन गांव के लोग अपने मवेशियों के साथ गंगा किनारे रहते थे. बाढ़ का पानी जब भर गया तो पशुपालक मवेशियों के साथ सिंघिया जॉनीपुर के समीप एनएच-80 पर पहुंच गये. पशुपालक मवेशियों को इधर-उधर बांधने लगे तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जिस पर पशुपालक मवेशियों को एनएच-80 पर ही छोड़ दिया. इस कारण वहां जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर सफियासराय थाना पुलिस पहुंची और पशुपालकों को सूखे स्थान को चिह्नित कर मवेशियों के साथ भेजा. इसके बाद जाम खत्म हुआ. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि किसी ने सड़क जाम नहीं किया था. बल्कि बाढ़ के कारण मवेशी सड़क पर आ गये थे. इस कारण कुछ देर के लिए परेशानी हुई. तत्काल ही मवेशी को हटा कर आवागमन को सुचारू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version