Loading election data...

बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्तर पर मिलेगी हर संभव सहायता : सांसद

जमुई के लोजपा सांसद अरुण भारती ने शुक्रवार की देर शाम असरगंज प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चौरगांव, अमैया व ढोल पहाड़ी गांव का जायजा लिया और पीड़ितों की समस्या से अवगत हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:41 PM

प्रतिनिधि, असरगंज. जमुई के लोजपा सांसद अरुण भारती ने शुक्रवार की देर शाम असरगंज प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चौरगांव, अमैया व ढोल पहाड़ी गांव का जायजा लिया और पीड़ितों की समस्या से अवगत हुए. सांसद ने एसडीओ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितों को राशन व मवेशी के लिए सूखा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर सांसद ने चौरगांव स्थित बिचला काली स्थान परिसर में 500 बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा खाद्य सामग्री व 100 पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का भी वितरण किया गया. सांसद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्तर पर जो भी सहायता राशि होगी वह उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार को भी निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के परिवारों को सूखा राशन व मवेशिलयों के चारा उपलब्ध कराये. ताकि इस आपदा के समय पीड़ितों की परेशानी कम हो सके. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग को भी शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया और कृषि विभाग को फसल क्षति का सर्वेक्षण कर मुआवजा देने का निर्देश दिया. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव मिथिलेश सिंह, प्रदेश सचिव रविंद्र पासवान, जमुई जिलाध्यक्ष जीवन, लोजपा आर के प्रदेश महासचिव विनोद सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान, युवा अध्यक्ष मिथुन पासवान, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मेनन सिंह, समाजसेवी सदानंद सिंह, रंभा कुमारी, पूर्व मुखिया बृजेश सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद थे. प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराया गया भोजन हवेली खड़गपुर. प्रखंड की बाढ़ प्रभावित चार पंचायत के प्रभावित परिवारों के बीच प्रशासन की ओर से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. शनिवार को अग्रहण पंचायत के सठबिग्घी और कुराबा समेत अन्य प्रभावित गांवों के परिवार जो शामपुर बगीचा में शरण लिए हुए हैं उन्हें प्रशासन द्वारा भोजन उपलब्ध कराया गया. सीओ संतोष कुमार सिंह व बीडीओ प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में प्रभावित परिवार के सैंकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे को भोजन कराया गया. जैसे ही भोजन का वाहन शामपुर बगीचा पहुंचा वैसे ही लोगों की भारी भीड़ भोजन के लिए उमड़ पड़ी. वहीं अन्य जगहों पर भी प्रशासन की पहल पर बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच भोजन उपलब्ध कराया गया. इधर गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे कमी हो रही है, लेकिन प्रभावित गांवों में अपने और मवेशियों के साथ अब भी कृष्णानगर, सठबिग्घी, कुराबा, मंझगांय डीह के बाढ़ पीड़ित परिवार सड़क किनारे और शामपुर बगीचा में शरण लिए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version