अपराध नियंत्रण व अनुसंधान दोनों पर करें फोकस थानाध्यक्ष : एसपी

एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि अपराध नियंत्रण और अनुसंधान दोनों विधि-व्यवस्था संधारण का प्रमुख हिस्सा है. इसके लिए जरूरी है कि अभियान चला कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और कांडों के अनुसंधान में तेजी लायें.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 6:54 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि अपराध नियंत्रण और अनुसंधान दोनों विधि-व्यवस्था संधारण का प्रमुख हिस्सा है. इसके लिए जरूरी है कि अभियान चला कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और कांडों के अनुसंधान में तेजी लायें. इन दोनों पर थानाध्यक्षों का विशेष फोकस रहना चाहिए. वे सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में क्राइम मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे. एसपी ने सितंबर में प्रतिवेदित कांडों का थानावार समीक्षा किया और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया, जबकि कांडों के निष्पादन के लिए लक्ष्य देते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लें और निष्पादन में तेजी लायें. एससी-एसटी एक्ट के प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन 60 दिनों में करने और सर्किल इंस्पेक्टर को एक सप्ताह के अंदर पॉकेट डिस्पोजल कांडों के पूर्ण निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने लोक शिकायत मामलों से संबंधित परिवाद पत्रों के निष्पादन में गति लाने, अपराध के मुख्य शीर्ष हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, पुलिस पर हमला करने को दर्ज कांडों के वांछितों को गिरफ्तार करते हुए कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने दुर्गा पूजा को लेकर की गयी तैयारियों का थानावार समीक्षा किया और पूजा को लेकर पुलिस गश्ती को तेज करने और नियमित वाहन चेकिंग के दौरान रोको-टोको अभियान चलाने को कहा. एसपी ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बैंक, पेट्रोल पंप एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन रूप से चेकिंग की कार्रवाई करें. संदिग्धों से पूछताछ करें. थोड़ी बहुत भी आशंका हो तो उससे गहन पूछताछ करें. उन्होंने हथियार, शराब के विरुद्ध नियमित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने हाल के दिनों में मुंगेर शहर में घटित घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version