सकारात्मक ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय के कार्य निष्पादन पर ध्यान करें केंद्रित : कुलपति
विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मी बेहतर प्रशासनिक संचालन और सकारात्मक ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय के कार्य निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करें.
प्रतिनिधि, मुंगेर. विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों व कर्मी बेहतर प्रशासनिक संचालन और सकारात्मक ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय के कार्य निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करें. ये बातें मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण के बाद अपने पहले कार्य दिवस पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने अपने अधिकारियों व कर्मियों से कही. उन्होंने कहा कि संजीव कुमार सिंह को विश्वविद्यालय का लाइजनिंग ऑफिसर बनाया गया है. जो विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण, स्नातकोत्तर विभागों के लिए पद सृजन व स्वीकृति को वरीयता के आधार को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार, राजभवन, बीएसएचईसी, लोकायुक्त, उच्च न्यायालय से संपर्क स्थापित करने व कार्य निष्पादन करेंगे. इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक हित के लिए नीतिगत निर्णय लेने की अनुमति को लेकर पत्र राज्यपाल सचिवालय को कुलसचिव द्वारा भेजा गया है. पत्र में विश्वविद्यालय के लंबे समय से प्रतीक्षित अनुकंपा नियुक्ति, स्नातकोत्तर विभागों के लिए पदों की स्वीकृति, शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, विश्वविद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण, विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नियुक्त हुए शिक्षकों की पदस्थापन के लिए कुलपति को नीतिगत निर्णय लेने की अनुमति मांगी गई है.
पीजी सेमेस्टर-2 वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के वाणिज्य संकाय का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज के वाणिज्य संकाय में कुल 46 परीक्षार्थियों में 39 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, एक फेल तथा 6 परीक्षार्थी प्रमोटेड हुए हैं. वहीं विश्वविद्यालय के वाणिज्य पीजी विभाग में कुल 12 परीक्षार्थियों में 10 उत्तीर्ण तथा 2 फेल हुए हैं. वहीं एसकेआर कॉलेज, बरबीधा पीजी सेंटर में कुल 12 परीक्षार्थियों में 10 उत्तीर्ण तथा 2 फेल हुए हैं. उन्होंने बताया कि रिजल्ट को स्टूडेंट पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. जहां विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है