Loading election data...

बकरीद को लेकर शहर सफाई पर रहेगा फोकस, ब्लीचिंग का होगा छिड़काव

बकरीद की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की विशेष बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 10:19 PM

मुंगेर. बकरीद की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मेयर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की विशेष बैठक बुलायी गयी. मौके पर नगर आयुक्त निखिल धनराज एवं डिप्टी मेयर मो. खालिद हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे. जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की बहाली को लेकर रणनीति बनायी गयी. वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखते हुए कहा कि बकरीद को लेकर सफाई एवं पानी की विशेष व्यवस्था की जाय. जिस पर मेयर व नगर आयुक्त ने कहा कि बकरीद को लेकर शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ रहेगी. मस्जिदों के आस-पास विशेष सफाई की व्यवस्था की जायेगी. ब्लिचिंग पाउंडर का भी छिड़काव किया जायेगा. इसे लेकर सभी वार्डों में सफाईकर्मी वाहनों केे साथ तैयार रहेंगे. जल तथा अन्य नागरिक सुविधाओं को बहाल किया जायेगा. ताकि बकरीद पर्व में मुस्लिम भाईयों को कोई परेशानी न हो. मौके पर उपनगर आयुक्त आशुतोष कुमार चौधरी, नगर प्रबंधक अवध किशोर सिंह, लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिंटू कुमार व गुलाम रब्बानी सहित वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version