संग्रामपुर. संग्रामपुर नगर पंचायत में मच्छरों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिये विभिन्न वार्डों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में संध्या के समय प्रतिदिन फागिंग मशीन से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. वर्तमान में मच्छर जनित रोग के मामले काफी बढ़ गये हैं. इसे लेकर फॉगिंग करायी जा रही है. समय-समय पर नगर पंचायत में फॉगिंग का कार्य जारी रहेगा. मुख्य पार्षद नीलम देवी ने कहा कि नगर पंचायत में क्रमवार तरीके से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव फागिंग मशीन के जरिए किया जा रहा है. वहीं साफ-सफाई सहित दवा के छिड़काव शुरू होने से मच्छरों के आतंक से नगर वासियों को राहत मिलेगी. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक जयप्रकाश, उपमुख्य पार्षद मनोज शाह, समाजसेवी नंदकिशोर यादव, वार्ड पार्षद राजेश केसरी, मुकेश कुमार, कुमारी दीपिका, वंदना कुमारी, राधा देवी, सरोजनी देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है