जमालपुर सहित मालदा रेलमंडल के कई स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज का चल रहा काम

यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और पहुंच को बढ़ाने के लिए पूर्वी रेलवे मालदा मंडल में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:45 PM

जमालपुर. यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और पहुंच को बढ़ाने के लिए पूर्वी रेलवे मालदा मंडल में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है. पूर्व रेलवे कोलकाता के पीआरओ डी दत्ता ने बताया कि इस रेलखंड पर कुल 9 फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जमालपुर के अतिरिक्त मालदा टाउन, न्यू फरक्का, अभयपुर, सुल्तानगंज, साहिबगंज, कहलगांव, पीरपैंती में फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इन स्थानों पर निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है. जो यात्रियों को सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक मार्ग प्रदान करेगा. नए फुट ओवर ब्रिज पैदल यात्रियों को जमीनी स्तर पर रेलवे ट्रैक पार करने की आवश्यकता को समाप्त करके सुरक्षा को काफी बढ़ायेगा. जिससे दुर्घटना के जोखिम को कम करने और सुरक्षित क्रॉसिंग सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इन फुटओवर ब्रिज के जुड़ने से जमालपुर, अभयपुर और सुल्तानगंज जैसे स्टेशनों पर रैंप और सुलभ सीढ़ियों को शामिल करके विकलांग बुजुर्ग और बच्चों सहित सभी यात्रियों के लिए पहुंच में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि यह विकास मालदा टाउन जमालपुर और साहिबगंज जैसे स्टेशनों को आने वाले वर्षों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए अधिक सुरक्षित अधिक सुलभ और बेहतर ढंग से सुसज्जित बना देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version