वनवर्षा से विदेशी शराब बरामद, महिला तस्कर फरार, एक गिरफ्तार

महिला तस्कर फरार, एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:24 PM

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. मंगलवार को खड़गपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के वनवर्षा गांव में एक घर से विदेशी शराब की दो बोतलें सहित 5 पैकेट शराब बरामद की. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वनवर्षा में एक धंधेबाज अपने घर से विदेशी शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना पर वनवर्षा निवासी संजीत यादव के घर छापेमारी की गयी तो वहां इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल की 2 बोतलें तथा ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 180 एमएल के 5 पैकेट विदेशी शराब बरामद की गयी. धंधेबाज ने अपने घर के किचन में चावल के ड्रम में छुपा कर रखा था. वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने खदेड़ कर एक धंधेबाज सूरज साह को गिरफ्तार किया. जबकि महिला तस्कर अलका देवी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में फरार अलका देवी व गिरफ्तार सूरज साह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. जबकि फरार महिला कारोबारी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version