बिहार में 8 प्रतिशत वन क्षेत्र में हुई है बढ़ोतरी : डॉ प्रेम कुमार

8 प्रतिशत वन क्षेत्र में हुई है बढ़ोतरी : डॉ प्रेम कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:55 PM

वानिकी महाविद्यालय में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री ने लिया भाग फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 23. वन महोत्सव कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार. प्रतिनिधि, मुंगेर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जब बिहार से झारखंड अलग हुआ तो बिहार में मात्र 7 प्रतिशत वन क्षेत्र बचा था. एनडीए की सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभियान चलाया और बिहार में वन क्षेत्र 7 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत पर पहुंच गया. यानी बिहार में 8 प्रतिशत वन क्षेत्र में बढोतरी हुई है. हमारा लक्ष्य है 17 प्रतिशत वन क्षेत्र करना और इसके लिए एनडीए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. वे शनिवार को वन प्रमंडल मुंगेर की ओर से वानिकी महाविद्यालय में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने भीमबांध वन्यप्राणी आश्रयणी और वानिकी महाविद्यालय में पौधारोपण किया और एक पुस्तक का भी विमोचन किया. मौके पर विधायक प्रणव कुमार, डीएफओ अंबरीश कुमार मल्ल मुख्य रूप से मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़-छाड़ का नतीजा है कि कहीं नदियों में अचानक बाढ आ जाती है तो कहीं नदियां सूख रही है. आज जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से हो रहा है. इसे पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता है. पौधरोपण कार्य सरकारी एंव गैर सरकारी स्तर के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वन महोत्सव पर ही आज हमलोग एकत्रित हुए है. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान से लोगों को जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हर लोग मां के नाम एक पौधा जरूर लगाये और उसे पेड़ बनाये, तो हरियाली जरूर बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सीड बाल के माध्यम से नंगे पहाड़ों को आच्छादित किया जायेंगा. साथ ही पहाड़ों पर होने वाले वर्षा के जल का संग्रहण के लिए व्यवस्था एनडीए सरकार व्यवस्था कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version