एबीवीपी की नगर इकाई का गठन, डा. प्रियंबदा बनी अध्यक्ष तो सौरभ नगर मंत्री
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर नगर इकाई के पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गयी.
हवेली खड़गपुर. नगर के झील पथ स्थित सुभाष चंद्र कादंबरी साहा सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हवेली खड़गपुर नगर इकाई के पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला संयोजक अंकित जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. निवर्तमान नगर सह मंत्री राजीव आनंद ने पुरानी इकाई को भंग करते हुए परिषद के समर्पित कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी. जिला संयोजक अंकित जायसवाल, शुभम केसरी एवं सत्यम कुमार निराला ने नई कार्यकारिणी में शामिल सदस्यों की घोषणा की. नई कमेटी में हरि सिंह महाविद्यालय के हिंदी विभाग की प्राध्यापक डा. प्रियंबदा शर्मा को नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. जबकि सौरभ झा नगर मंत्री, अजय कुमार व प्रिंस रतन उपाध्यक्ष, विकास कुमार सिंह, पिंकेश कुमार व सक्षम कुमार नगर सह मंत्री, सचिन कुमार नगर एसएफडी, शुभम भारद्वाज एसएफएस संयोजक, सचिन कुमार नगर सह एसएफएस संयोजक, आर्यन केसरी कोषाध्यक्ष, सोनू केसरी सोशल मीडिया प्रमुख, अमन कुमार को सह सोशल मीडिया का दायित्व दिया गया. छात्रा प्रमुख मोनी कुमारी एवं सह छात्रा प्रमुख खुशी कुमारी को बनाया गया. खेलो भारत प्रमुख श्रेयांश कुमार एवं कला मंच प्रमुख मोनिका कुमारी को बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी में सैलब झा, मोहित कुमार, आशीष केसरी, माधव कुमार, विवेक कुमार, सुभाष को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है