पूर्व लोक अभियोजक भूपेंद्र कापड़ी का निधन, अधिवक्ताओं ने जताया शोक
मुंगेर के जाने-माने अधिवक्ता एवं पूर्व लोक अभियोजक भूपेंद्र प्रसाद कापड़ी का लंबी बीमारी के बाद पिछले दिनों दिल्ली में निधन हो गया.
मुंगेर. मुंगेर के जाने-माने अधिवक्ता एवं पूर्व लोक अभियोजक भूपेंद्र प्रसाद कापड़ी का लंबी बीमारी के बाद पिछले दिनों दिल्ली में निधन हो गया. वे लगभग 15 वर्षों तक मुंगेर में लोक अभियोजक रहे. वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य भी थे. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार, दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए. मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर रमनकाबाद निवासी भूपेन्द्र प्रसाद कापड़ी के निधन की खबर से मुंगेर के राजनीतिक व समाजिक जगत के साथ ही अधिवक्ताओं में शोक व्याप्त हो गई. वरीय अधिवक्ता कुमार अवधेश नारायण, उदय प्रकाश, अशोक सिंह, डॉ शबनम आभा, दिलीप कुमार, तारकेश्वर प्रसाद यादव, युवा समाजसेवी तुषार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे गरीबों के हिमायती व न्याय प्रिय थे. उन्होंने मुंगेर व्यवहार न्यायालय में लोक अभियोजक के रूप में कई सराहनीय कार्य किये और आपराधिक मामलों में अभियुक्तों को सजा दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है