एलएलबी परीक्षा के पहले दिन चार परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक मात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा सोमवार से आरंभ हो गयी है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 7:26 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक मात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा सोमवार से आरंभ हो गयी है. जेआरएस कॉलेज, जमालपुर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा के पहले दिन सेमेस्टर-1 तथा सेमेस्टर-3 की परीक्षा में कुल 337 परीक्षार्थियों में 333 परीक्षार्थी उपस्थित तथा चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. इधर, पहले दिन की परीक्षा के दोनों पालियों में एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पहले दिन दो पालियों में परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-1 के ज्यूरिसपुडेंसियल विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 178 परीक्षार्थियों में 176 परीक्षार्थी उपस्थित तथा दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-3 के मुस्लिम लॉ विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 159 परीक्षार्थियों में 157 परीक्षार्थी उपस्थित तथा दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, अब मंगलवार को दूसरे दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-5 के सीपीसी एंड लिमिटेशन विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version