स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके तीसरे दिन की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 12,298 परीक्षार्थियों में 12,011 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:09 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके तीसरे दिन की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 12,298 परीक्षार्थियों में 12,011 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान कुल 4 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि तीसरे दिन एमआईसी विषयों की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, गणित, कॉमर्स, भूगोल, एचआरएम, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 4,826 परीक्षार्थियों में 4,687 उपस्थित तथा 139 अनुपस्थित रहे. वहीं पहली पाली की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया. दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल एआईएच एंड कल्चर, अंग्रेजी, हिंदी, होम साइंस, फिलॉस्फी, गांधी विचार, बंग्ला की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 7,472 परीक्षार्थियों में उपस्थित तथा 148 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान कोशी कॉलेज, खगड़िया तथा बीआरएम कॉलेज मुंगेर से एक-एक और आरएस कॉलेज, तारापुर से 2 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब चौथे दिन की परीक्षा 22 अगस्त गुरूवार को होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, सोसोलॉजी, उर्दू की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version