जनता दरबार में जमीनी विवाद संबंधी चार मामले निष्पादित

जमीनी विवाद संबंधी चार मामले निष्पादित

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:14 PM

तारापुर/ हवेली खड़गपुर/ असरगंज जमीनी विवाद संबंधी मामलों के निष्पादन को लेकर जिले के विभिन्न थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जहां खड़गपुर में एक एवं असरगंज में तीन मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि तारापुर में छह मामलों की सुनवाई की गई. जिसमें एक भी मामलों का निष्पादन नहीं हो सका. शेष मामलों में वादी एवं प्रतिवादी को आवश्यक कागजात के साथ अगले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.

तारापुर. तारापुर थाना परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में पूर्व के पांच एवं एक नये यानि कुल छह मामले की सुनवाई सीओ संतोष कुमार ने की. जनता दरबार में मौजूद वादी एवं प्रतिवादी द्वारा पेश किये गये विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेज को सीओ ने अवलोकन किया और दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना. लेकिन एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. दोनों पक्ष को अगले जनता दरबार में भूमि से संबंधित दस्तावेज के साथ हाजिर होने को कहा गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी रानी कुमारी मौजूद थी.

हवेली खड़गपुर. भूमि विवाद मामले के निष्पादन को लेकर शनिवार को खड़गपुर थाना परिसर में सीओ संतोष कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया. जहां एक मामले का निष्पादन किया गया. जबकि तीन नये मामले प्रतिवेदित किये गये. पुराने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई. मौके पर राजस्व कर्मचारी संतोष यादव सहित अंचल कर्मी मौजूद थे.

असरगंज. जमीनी विवाद संबंधी मामलों के निपटारे को लेकर असरगंज थाना परिसर में सीओ उमेश शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. जहां 12 मामलों की सुनवाई की गई. जिसमें तीन मामलों का निष्पादन किया गया. असरगंज जलालाबाद निवासी भुवनेश्वर साह एवं महादेव बिंद, राजेश बिंद, असरगंज बाजार के सुशीला देवी पति सहदेव पूर्वी एवं रतन सरिया के रास्ते विवाद में स्थलीय निरीक्षण के उपरांत आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई. वहीं मासूमगंज बाजार निवासी राजू कुमार एवं भोला मंडल के मामले में दोनों पक्षों के बीच शांति भंग होने की संभावना है. जिसे लेकर तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी से 107 की कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए मामले का निष्पादन किया गया. चोरगांव निवासी मीना देवी, पति दिनेश यादव एवं नरेश यादव का मामला आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन किया गया. अमैया निवासी जनार्दन सिंह एवं रविंद्र सिंह के आपसी बंटवारे विवाद में सक्षम न्यायालय जाने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसआई रणधीर सिंह एवं अंचल निरीक्षक अभय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version