22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू के चार कॉलेजों को मिला आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 5-5 करोड़

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एमयू के पांच कॉलेजों के आधारभूत संरचनाओं के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के चार कॉलेजों को पीएम उषा योजना के तहत आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिये सरकार से 5-5 करोड़ की राशि मिली है. जिससे कॉलेजों में आधारभूत संचरनाओं के विकास सहित शैक्षणिक कार्यों को बेहतर बनाने के लिये कार्य किया जायेगा. बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एमयू के पांच कॉलेजों के आधारभूत संरचनाओं के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. जिसका प्रपोजल बिहार उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था. वहीं इसे लेकर प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान के तहत एमयू के चार कॉलेजों को जीएससी (ग्रांट टू स्ट्रेथन कॉलेज) प्रोजेक्ट के तहत पांच-पांच करोड़ की राशि दी गयी है. इसमें एमय के डीएसएम कॉलेज, झाझा, कोशी कॉलेज, खगड़िया, बीएनएम कॉलेज, बड़हिया तथा एसकेआर कॉलेज, बरबीधा शामिल है. विदित हो की एमयू द्वारा पिछले माह ही आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर कॉलेजों के पास उपलब्ध फंड तथा आवश्यक फंड के लिये बैठक की थी. जिसका प्रपोजल भी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें