मुंगेर में डेंगू का विस्फोट, एलाइजा जांच में एक साथ मिले चार कंफर्म मरीज

मुंगेर में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को हुए डेंगू विस्फोट ने मुंगेर जिले के लिये परेशानी बढ़ा दिया है. जिसमें सोमवार को एलाइजा जांच में 8 मरीजों में 4 डेंगू के मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 6:57 PM

सोमवार तक अस्पताल के डेंगू वार्ड में तीन कंफर्म और 4 संभावित मरीज इलाजरत, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को हुए डेंगू विस्फोट ने मुंगेर जिले के लिये परेशानी बढ़ा दिया है. जिसमें सोमवार को एलाइजा जांच में 8 मरीजों में 4 डेंगू के मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जो अबतक एक दिन में मिले डेंगू के सबसे अधिक कंफर्म मामले हैं. जबकि डेंगू के तीन कंफर्म मरीजों सहित वार्ड में कुल 7 संभावित मरीजों का इलाज चल रहा है.

डेंगू विस्फोट, एलाइजा जांच में मिले चार डेंगू के कंफर्म मरीज

सदर अस्पताल में सोमवार को 8 मरीजों का एलाइजा जांच किया गया. जिसमें 4 डेंगू के मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसमें शहर के लल्लू पोखर निवासी 20 वर्षीय करण कुमार, जमालपुर सदर बाजार निवासी 30 वर्षीय अजीत पवार, फौजदारी बाजार निवासी सुबोध साह का 33 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार तथा बेलन बाजार निवासी 24 वर्षीय ऋषि अंबष्टा शामिल है. जिसमें ऋषि अंबष्टा को छोड़कर शेष सभी एलाइजा पॉजिटिव मरीज का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. जबकि ऋषि अंबष्टा को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद ही परिजन सदर अस्पताल से उसे लेकर चले गये.

सोमवार तक डेंगू वार्ड में 7 मरीज इलाजरत

सोमवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती 13 सितंबर को एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले शिवकुंड निवासी 19 वर्षीय सचिन कुमार को इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि सोमवार तक वार्ड में कुल 7 मरीज इलाजरत हैं. जिसमें सोमवार को एलाइजा पॉजिटिव मिले डेंगू के तीन कंफर्म मरीजों के अतिरिक्त संभावित मरीज खगड़िया जिले के बलहा बाजार निवासी 21 वर्षीय पिनकेश कुमार, अभयपुर निवासी 56 वर्षीय मृत्युंजय कुमार, हलीमपुर निवासी 28 वर्षीय रेशम कुमारी, हवेली खड़गपुर के राजगंज निवासी नीतीश कुमार का इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सोमवार को एलाइजा जांच में डेंगू के 4 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जबकि शेष मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच में भेजा गया है. जिसका रिपोर्ट मंगलवार तक आना है. वहीं अस्पताल के डेंगू वार्ड में सोमवार तक कुल 7 मरीज इलाजरत हैं.

मुंगेर में अब तक डेंगू के 10 कंफर्म मामले

मुंगेर.

जिले में वैसे तो डेंगू ने अपनी दस्तक जुलाई माह के अंत में ही दे दी थी. जिसमें खगड़िया जिले के महद्दीपुर निवासी 19 वर्षीय युवती प्रियंका कुमारी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी थी. जबकि मुंगेर में डेंगू का पहला कंफर्म मरीज 31 अगस्त को पाया गया था. जिसमें शहर के घोषीटोला निवासी मुन्नी देवी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी थी. वहीं 10 सितंबर को शहर के बीचागांव निवासी सिध्वेसर राय तथा हवेली खड़गपुर के रमनकाबाद निवासी 16 वर्षीय आस्था कुमारी एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पायी गयी. जिसके बाद 16 सितंबर को शहर के शिवकुंड निवासी 19 वर्षीय सचिन कुमार तथा मकससपुर निवासी 20 वर्षीय कृष्ण कुमार एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं सोमवार को एलाइजा जांच में डेंगू के चार नये कंफर्म मरीज पाये गये.

मुंबई से घर आये युवक की मौत, परिजनों ने डेंगू की जताई संभावना

मुंगेर. धरहरा प्रखंड की शिवकुंड पंचायत के छर्रापट्टी में मुंबई से घर आये एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जिसके परिजनों द्वारा उसकी मौत डेंगू से होने की संभावना व्यक्त की है. मृतक युवक मुकेश कुमार के पिता रामविलास यादव ने बताया कि उसका पुत्र मुंबई में काम करता था. 15 दिन पहले ही वह मुंबई से गांव आया था. जहां उसे तेज बुखार के बाद सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया, लेकिन घर आने के बाद उसकी मौत हो गयी. रामविलास यादव ने बताया कि उसके पुत्र को डेंगू हो गया था. इस कारण ही उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version