विद्युत चोरी करते चार उपभोक्ता धराये, प्राथमिकी दर्ज

विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के लिए रविवार को तारापुर के उर्दू चौक व फजेलीगंज में छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:56 PM

तारापुर. विद्युत उर्जा चोरी की रोकथाम के लिए रविवार को तारापुर के उर्दू चौक व फजेलीगंज में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी में चार उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिसके विरुद्ध तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, तारापुर के सहायक विद्युत अभियंता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी अमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उर्दू चौक स्थित मनोज बिंद के आवासीय परिसर में विद्युत कनेक्शन की जांच की गयी. इस क्रम में उपभोक्ता मनोज द्वारा मीटर में जाने वाले तार को बीच में ही छिलकर विद्युत उर्जा का उपभोग करते हुए पकड़ा गया. उन्होंने बिजली चोरी कर विभाग को 4876 रुपये राजस्व का नुकसान पहुंचाया, जबकि मनोज के विरुद्ध पहले से 14,912 रुपये विभागीय बकाया है. वहीं फजेलीगंज में रीना देवी पति रंजीत साह, चंद्रशेखर मंडल, संतोष मंडल के आवासीय परिसर में अधिष्ठापित विद्युत कनेक्शन की जांच की गयी तो तीनों उपभोक्ताओं द्वारा मीटर में पहुंचने वाले मुख्य सर्विस वायर को बीच से ही छिलकर विद्युत उर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया. इन तीनों ने विभाग को क्रमशः 21,626 रुपये, 7,491 रुपये व 32,816 रुपये का नुकसान पहुंचाया. जबकि रीना देवी के पास विभाग का पूर्व से बकाया 11,127 रुपये, चंद्रशेखर मंडल पर 5,732 रुपये एवं संतोष मंडल के पास 1,683 रुपये हैं. इस मामले में तीनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version