हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना पुलिस ने शामपुर बाजार से चार शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस की गश्ती टीम ने बढौना गांव निवासी रजनीकांत मिश्रा, शामपुर गांव के बादल कुमार, मंझगांव गांव के प्रेमजीत कुमार, बागेश्वरी गांव के बाबर कुमार को नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया. चारों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो शराब सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद चारों शराबियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है