तारापुर. हरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चार अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में हंगामा कर रहे चार शराबी को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के धायपोखर, बेलबिहमा व गोखुलचक में शराब के नशे में शराबियों द्वारा हंगामा किया जा रहा है. इसी सूचना एएसआई ललित यादव ने कार्रवाई की और हंगामा करते हुए चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया. चारों शराबी का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया और मेडिकल चेकअप के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर भेज दिया गया. जहां चिकित्सक ने जांच कर चारों शराबी के शराब सेवन की पुष्टि की. थानाध्यक्ष ने बताया कि धायपोखर निवासी कार्तिक कुमार व मंजीत कुमार, बेलबिहमा में हंगामा कर रहे शाहकुंड निवासी रामजतन मांझी व बेलबिहमा से हरपुर निवासी बुलबुल मांझी को गिरफ्तार किया गया. चारों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है