अलग-अलग मारपीट मामले में चार प्राथमिकी दर्ज
ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग मारपीट के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रतिनिधि, जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा दुर्गा पूजा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान अलग-अलग मारपीट के मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा चार आरोपितों को हिरासत में लिया है. थाना क्षेत्र के नयागांव कब्रगाह निवासी रोहित कुमार राउत ने अपने आवेदन में रॉकी यादव उर्फ कूटना और माहुल के विरुद्ध जुबली वेल पुल पर मारपीट करने और तलवार से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कांड संख्या 62/24 दर्ज किया गया है. वहीं कब्रगाह निवासी अनीता देवी ने आवेदन देकर अपने पुत्र रितेश कुमार के साथ मारपीट करने को लेकर मंंगरौरा टेढ़ी गली निवासी रॉकी राउत, डमंटा कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ जग्गा को नामजद कराया गया है. मामले में कांड संख्या 63/24 दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त एक अन्य घटना में विजयकांत और राहुल कुमार के आवेदन पर वशिष्ठ कुमार, राहुल कुमार, सुधांशु कुमार और प्रेम कुमार के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी है. जबकि प्रेम कुमार के आवेदन पर बिट्टू कुमार, सीटू कुमार और अंकित कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है