मुंगेर. असरगंज-शाहकुंड मार्ग में गुरुवार को हल्कराचक के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी में तीन माह का एक नवजात भी शामिल है. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया. यहां डॉ कामिनी कुमारी ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसमें एक गंभीर रूप से जख्मी सौरभ कुमार को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि तीन घायलों को तारापुर रेफरल अस्पताल भेजा गया. जख्मी की पहचान बाथ थाना क्षेत्र के हल्कराचक गांव निवासी सौरव कुमार, संगीता देवी, काजल देवी एवं संतोष यादव के रूप में हुई. इधर, एक अन्य घटना में एक बाइक सवार पेड़ में टकरा गया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत बाथ गांव निवासी बड़कू कुमार एवं शुभम कुमार को बाथ थाना पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है