मिले डेंगू के चार कंफर्म नये पॉजिटिव मरीज

मुंगेर में डेंगू का कहर, कुल आंकड़ा पुहंचा 61

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 12:01 AM

मुंगेर. दीपावली से पहले मुंगेर में डेंगू के विस्फोट ने अब लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है. बुधवार को मुंगेर में नौ मरीजों के एलाइजा जांच में डेंगू के चार कंफर्म नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में अब डेंगू के कंफर्म मामलों की संख्या 61 पहुंच गयी है. इस बीच बुधवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल छह नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं चार मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि बुधवार को 9 मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू के चार पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसमें बेगूसराय जिले के छोटी सादपुर निवासी 6 वर्षीय स्वीटी कुमारी, कासिम बाजार निवासी 50 वर्षीय मीणा देवी, हाजी सुभान निवासी 40 वर्षीय बिलकिस बानो तथा बेलन बाजार निवासी 35 वर्षीय आशुतोष कुमार शामिल हैं. इसके अतिरिक्त डेंगू वार्ड में 6 नये संभावित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. इसमें मुर्गीचक निवासी 24 वर्षीय मो राजा, जमालपुर केशोपुर निवासी 53 वर्षीय शर्मिला साव, नया रामनगर निवासी 56 वर्षीय दयालाल मंडल, रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय समीर सरकार, हाजी सुभान की 49 वर्षीय रीता देवी तथा 44 वर्षीय नफीसा को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि46 वर्षीय रंजू देवी, 55 वर्षीय मंजू देवी, 20 वर्षीय खुशबू परवीन, 15 वर्षीय कुलसुन परवीन को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

दीपावली से पहले डेंगू के विस्फोट ने बढ़ायी परेशानी

मुंगेर. दीपावली से एक दिन पहले मु्ंगेर में डेंगू के विस्फोट ने अब लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है. अगस्त माह से आरंभ जिले में डेंगू संक्रमण के मामलों में अबतक एलाइजा जांच में कुल 61 कंफर्म पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. हालांकि इसमें दो मरीज खगड़िया और भागलपुर के हैं. जो मुंगेर में एलाइजा पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि 3 मरीज मुंगेर से बाहर एलाइजा पॉजिटिव मिले हैं. वहीं केवल मुंगेर में एलाइजा जांच में अबतक डेंगू के कुल 56 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इधर सदर अस्पताल में मात्र 48 घंटों में ही डेंगू के 16 संभावित मरीज इलाज के लिए भर्ती हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version