सदर अस्पताल में डेंगू के चार नये संभावित मरीज भर्ती, 9 इलाजरत
जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को चार नये संभावित मरीजों को इलाज के लिये सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया.
मुंगेर. जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को चार नये संभावित मरीजों को इलाज के लिये सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. जबकि कुल 9 मरीज इलाजरत है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि रविवार को एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. वहीं इस दौरान डेंगू के पांच नये संभावित मरीजों को भर्ती किया गया. इसमें जमालपुर निवासी 54 वर्षीय मुन्नी देवी, महमदा निवासी 55 वर्षीय मंजू देवी, लल्लू पोखर निवासी 34 वर्षीय विश्व कुमार शर्मा तथा गुलजार पोखर निवासी 46 वर्षीय रंजू देवी को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. इधर रविवार तक वार्ड में 4 नये संभावित मरीजों के साथ कुल 9 मरीज इलाजरत हैं. जिसमें 46 वर्षीय रीना देवी, 14 वर्षीय कौशल कुमार, 26 वर्षीय मनीषा देवी, 14 वर्षीय कौशल कुमार 20 वर्षीय मुजाहिद इकबाल तथा 30 वर्षीय मो. जमाल का इलाज वार्ड में चल रहा है. इधर जिले में अबतक एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 56 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जबकि अगस्त माह से अबतक केवल सदर अस्पताल में ही डेंगू के 324 से अधिक संभावित मरीज भर्ती हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है